RAMBHAJAN P.G. COLLEGE

यह व्यवस्था (केवल रामभजन डिग्री कॉलेज से संबन्धित छात्र-छात्रा हेतु) महाविद्यालय स्तर पर छात्र/छात्राओ के सुविधा के लिए किया गया है। जिससे की छात्र/ छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से अपने छात्रवृत्ति फ़ॉर्म का स्टेटस चेक कर लें । छात्रवृत्ति फ़ॉर्म 2024-25 का मे त्रुटि जानने के लिए नीचे दिये गए फ़ॉर्म मे आपके द्वारा भरे गए छात्रवृत्ति फ़ॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें, यदि इस लिस्ट मे आपका नाम (डाटा) प्रदर्शित हो रहा है तब आपके डाटा मे त्रुटि (SUSPECT DATA) है कॉलेज मे त्रुटि संबन्धित दस्तावेज़ जमा करें।
अंतिम तिथि 10-02-2025 है।